कैसे बनाएं Himachali Bonafied Certificate Online और Offline


कैसे बनाएं Himachali Bonafied Certificate Online और Offline

01 April, 2021 Views - 7112

हिमाचली bonafied प्रमाण पत्र का मतलब है कि वे लोग जिनका घर हिमाचल में स्थाई रूप से है या वे लोग जिन लोगों को हिमाचल में रहते रहते कम से कम 15 वर्ष हो चुके हों या फिर वे लोग जो मूल रूप से हिमाचल के निवासी है लेकिन पेशे से हिमाचल के बाहर काम करते हैl ऐसे सभी लोगों का हिमाचली bonafied प्रमाण पत्र बनाया जा सकता हैl इसमें एक ध्यान देने वाली बात है कि अगर कोई महिला जो हिमाचल के बाहर की है हिमाचल के व्यक्ति से जो हिमाचल का मूल निवासी है, से विवाह कर हिमाचल में आती है, का हिमाचली bonafied प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है इसके विपरीत कोई महिला हिमाचल की मूल निवासी है और शादी किसी दुसरे राज्य या देश के व्यक्ति से करती है तो ऐसी स्थिति में हिमाचली bonafied प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा सकताl

इन सब के अलावा वो लोग जो दुसरे राज्यों से आकर हिमाचल में नौकरी कर रहे हैं वो स्थाई हो या अस्थाई, सरकारी हो या गैर सरकारी उन लोगों का हिमाचली bonafied प्रमाण पत्र नहीं बनेगा जब तक की वे हिमाचली bonafied प्रमाण पत्र के लिए सभी योग्यता को पूर्ण नहीं करतेl 

जरूरी दस्तावेज

जरूरी दस्तावेज में आपके ग्राम पंचायत प्रधान/पटवारी या Muncipal कमेटी द्वारा लिखित डॉक्यूमेंट को Form-G के साथ attach करना होता हैl Form-G राजस्व अधिकारी ऑफिस (Revenue office) के आस पास लोकमित्र केंद्र से आसानी से प्राप्त कर सकते हैl 

कहाँ से और कैसे प्राप्त करें ?

दस्तावेज जो कि ग्राम पंचायत प्रधान/पटवारी या नगरपालिका निगम अध्यक्ष से लिया था और साथ में form-G को अपने राजस्व अधिकारी ऑफिस (Revenue Office) में जा कर Tehsildar/Sub Division Officer(Civil)/SDM office में अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैl जहाँ पर आपके documents को चेक किया जाता है जिसमें की ग्राम पंचायत प्रधान/पटवारी या नगरपालिका निगम अध्यक्ष द्वारा दिए doument को चेक किया जाता हैl Documents vrification के बाद हिमाचली bonafied प्रमाण पत्र लिया जा सकता हैl

हिमाचली bonafied ceritificate बनाने में उतना ही समय लगता है जितना की आपको documents तैयार करने में लगता हैl लगभग ये सभी प्रक्रिया 1 दिन में हो जाती है और अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका अधिक समय 15 दिन का रहता हैl जिसमें की हिमाचली bonafied certificate मिल जायेगाl

Fee

Application Govt. Fee Rs. 7.00

Processing Fee Rs. 10.00

LMK/SUGAM User Charges (if applicable) Rs. 10.00

Total Rs. 27.00

Online

हिमाचली bonafied certificate बनाने के लिए Govt. website से  online भी apply किया जा सकता है l

अभी apply करने के लिए Click करें



Bonafied   Govt. Schemes   7112

Rated 3 out of 2 Review(s)

Loading more posts